मुख्यमंत्री है तुरंत राहत देने की बात कही। जयपुर में भारी वर्षा

Listen to this article

मुख्यमंत्री ने भारी वर्षा से हुई जनहानि पर तुरंत अधिकारियों को दिये निर्देश आम जन की तुरंत सहायता की जाए किसी प्रकार की लापरवाही ना हो आपदा प्रबंधन को भी चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश इसी क्रम सीकर रोड स्थित वीकेआई मे पानी में डूबने से हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने जारी किये सहायता के निर्देश 1-कमल शाह पुत्र बैजनाथ उम्र 23 2-पुजा सैनी पुत्री अशोक सैनी उम्र 19 3 पूर्वी सैनी पुत्री हटवारू सैनी उम्र 6 मकान न 94 -95 ध्वज नगर वार्ड न 5 जयपुर सभी बिहार आरा के निवासी है के परिजनों को दी तुरंत सहायता 4-4 लाख रू आपदा राहत से एंव 1-1 लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 5-5 लाख की सहायता की मंज़ूरी

(Visited 31 times, 1 visits today)