नरेगा सामग्री भुगतान में समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान
सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल को एसीएस ग्रामीण विकास श्रेया गुहा ने दिया आश्वासन,
जयपुर सरपंच संघ राजस्थान प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के अधिकारियों वार्ता कर उनके समाधान की मांग,
राजस्थान सरपंच संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि, राजस्थान सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीणा रोशन अली छीपा संरक्षक भागीरथ यादव श्रवण बिजानिया बाड़मेर से आए सरपंच दीपाराम देवासी नग सिंह बांद्रा राठौड़ फोटा खान महाबार ने
शासन सचिवालय जयपुर में सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव श्रेया गुहा नरेगा आयुक्त पुष्पा सत्यानी अतिरिक्त आयुक्त जुगार किशोर मीणा को बताया कि केंद्र व राज्य सरकार ने नरेगा सामग्री मद के लगभग 1200 करोड रुपए चार महीने पहले जारी कर दिए थे मगर अभी तक यह राशि संवेदकों वह श्रमिको के खातों में नहीं हो पाई है इसमें कई तरह की तकनीकी परेशानियां आ रही है उनका समाधान शीघ्र किया जाए
अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर जो भी तकनीकी समस्या आ रही है उसका हम निरंतर समाधान कर रहे हैं और जो केंद्रीय लेवल की समस्याएं हैं उसके लिए दिल्ली में अधिकारियों से संपर्क करके समाधान का प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा,
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत राज सचिव डाक्टर जोगाराम को अवगत कराया कि राज्य वित्त आयोग वह स्वच्छ भारत मिशन की जो राशि जारी की गई थी वह पंचायत के खातों में नहीं गई है इससे गांव में विकास कार्य रुका पड़ा है तथा साफ सफाई करने में भी परेशानी हो रही है डॉक्टर जोगाराम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की राशि हफ्ते भर के अंदर अंदर जिलों में डाल दी जाएगी राज्य वित्त आयोग की जो राशि डाली जा रही थी उसमें अभी हाल ही कुछ ग्रामीण बैंकों को विलय किया गया है इससे खातों के बदलाव के कारण राशि नहीं जा रही है इसका समाधान करने के लिए तकनीकी टीम लगी हुई है साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त आयोग से 15वें वित्त आयोग की राशि जारी करने के लिए पत्र लिख दिया गया है यह राशि भी शीघ्र पंचायत के खातों में आ जाएगी,
नरेगा सामग्री भुगतान में समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान
(Visited 19 times, 1 visits today)