राजसमंद पहुँची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
राजसमंद झील का किया निरीक्षण, पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
राजसमंद।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को राजसमंद पहुँची, जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री ने राजसमंद झील का निरीक्षण किया और पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान दिया कुमारी ने कहा कि राजसमंद झील प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के कारण पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर किया जाए।
दिया कुमारी ने झील में बोटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने और आकर्षक लाइटिंग लगाने के निर्देश भी दिए, जिससे नाइट टूरिज़्म को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार पर्यटन स्थलों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है और राजसमंद झील को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महाराणा राज सिंह जी की जयंती पर राजसमंद झील पर स्तिथ पैनोरमा में उन्हें सादर नमन किया ।