नाडी का फाटक R O B को लेकर मंथन सभा

Listen to this article

नाडी का फाटक R.O.B को लेकर मंथन सभा विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नाडी का फाटक मुरलीपुर की तरफ से पुलिया चालू होकर लगभग तीन सौ मीटर सीधी चढ़कर एक सौ मीटर तिरछी होकर बैनाड़ रोड पर तीन सौ मीटर पर उतरेगी जो कि पावन स्वीट्स क्रॉस करके लगभग वार्ड 12 पार्षद कार्यालय के आसपास होगी । उक्त समाचार के बाद जागरूक श्रेत्रवासियोंजो ने श्री मुकुट माधव मंदिर , पानी की टंकी , श्याम नगर बैनाड़ रोड पर मंथन सभा का आयोजन रविवार 5 जनवरी 2025 को प्रातः 10.00 बजे किया ।
संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि सभा में क्षेत्रवासियों की सुविधा आर ओ बी दादी का फाटक बायपास पुलिया के पास मुरलीपुर की तरफ से ईंट मंडी से प्रारंभ होकर नाडी का फाटक पर बनाई जाए जो कि मुरलीपुर से आने व बैनाड़ रोड से मुरलीपुरा की तरफ जाने के लिए जनहित में सुविधाजनक रहेगी , ऐसा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
समिति सहसंयोजक भवानी सिंह जोधा ने बताया कि उक्त निर्णय का ज्ञापन डिप्टी सीएम दिया कुमारी जी को दिया जाएगा ।
महावीर सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र करोड़िया , कौशल किशोर शर्मा , जीतू बना , करण बजरंगी आदि ने विचार व्यक्त किए ।
समस्त स्थित जन ने डिप्टी सीएम पर विश्वास जता कर कहा कि आशा ही नही वरन पूर्ण विश्वास है की जन भावनाओ एवंम जन सुविधा को देखते हुए ईंट मंडी से पुलिया चालू होकर नाडी का फाटक पर ओवरब्रिज बनाये जाने के आदेश जारी कर अनुग्रहित करेंगे ।

(Visited 44 times, 1 visits today)