हाथोंज धाम में पोष बड़ा महाप्रसादी।

Listen to this article

कालवाड़ जयपुर हाथोज धाम श्री दक्षिण मुखी बालाजी महाराज पौषबड़ा महोत्सव में हजारों श्रद्धालु उमड़े जयपुर के कालवाड़ रोड हाथोज स्थित श्री दक्षिणमुंखी बालाजी धाम पर हाथोज धाम पीठाधीश्वर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य महाराज विधायक हवामहल के सान्निध्य में आयोजित वार्षिक पौष बड़ा महोत्सव में हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की । इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्वामी बालमुकुंदाचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। हाथोज धाम के महंत पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने बताया कि 5 जनवरी को प्रातः काल से फूल मंगला झांकी श्री बालाजी महाराज एवं श्री सीताराम जी महाराज की भव्य झांकी सजाई और सुंदरकांड का भव्य पाठ का आयोजन किया गया। तथा 12:15 बजे ठाकुर जी को भोग अर्पित करके महा आरती की गई। दोपहर 1:00 बजे से संत महंतों की विदाई एवं अनवरत 1:00 से रात्रि 10:00 बजे तक प्रसादी का आयोजन रहा। इस अवसर पर सभी भक्तगण एवं श्री बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने हाथोज धाम में पधारे सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनन्दन किया।

(Visited 19 times, 1 visits today)