मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंत्री कुमावत की हुई अहम बैठक – सात

Listen to this article

धरातल पर उतरेगा माही डैम को जवाई बांध से जोड़ने का प्रोजेक्ट
-सीएम भजनलाल शर्मा से मंत्री श्री कुमावत की हुई अहम बैठक
– सात हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की डीपीआर को लेकर चर्चा
जयपुर, 06 अगस्त। पाली,जालोर, सिरोही बाड़मेर में पेयजल समस्या के स्थायी निदान के लिए माही डैम को जवाई बांध को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अब मूर्त रूप लेगा। इसको लेकर सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत की मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ एक अहम बैठक हुई। बैठक में इस सात हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक के बाद केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने माही एवं सोम नदी के मानसून अवधि का अधिशेष जल, जयसमंद बांध सहित अन्य बांधों को भरते हुए जवाई बांध तक लाने संबंधी कार्य की बजट वर्ष-2024-25 में घोषणा की थी। इस बजट घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से विस्तृत चर्चा हुई। इस परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए 15.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति जल संसाधान विभाग, जयपुर के मुख्य अभियंता कार्यालय द्धारा जारी कर दी गई है। इस कार्य के लिए अधिशासी अभियंता, जल संसाधन खंड सलूंबर ने वाप्कोस लिमिटेड से अनुबंध कर कार्यादेश भी जारी कर दिए। इसके बाद वाप्कोस ने भी इन्सपेक्शन रिपोर्ट जल संसाधन संभाग, उदयपुर को प्रस्तुत करने के बाद विभाग ने उसका अनुमोदन भी कर दिया है।
16 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगी सिंचाई
केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि सात हजार करोड़ रुपए के इस महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के पूरा होने पर उदयपुर, सिरोही, पाली एवं जोधपुर जिले में पेयजल संबंधी समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही 16 हजार हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र का पुर्नस्थापन होगा।

(Visited 8 times, 1 visits today)