मुख्यमंत्री ने मनाया पंजाबी समाज के साथ लोहड़ी का त्यौहार जयपुर, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जयपुर में गोकाष्ठ लोहड़ी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने लोहड़ी को प्रज्वलित कर प्रदेश की समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। उन्होंने सभी लोगों को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान के पंजाबी समुदाय के बीच आकर इस हर्षोल्लास के पर्व को मनाना सौभाग्य की बात है। किसान की फसल पकने पर मनाया जाने वाला लोहड़ी का त्यौहार सुख एवं समृद्धि का उत्सव है। सभी आयु वर्ग के लोग एक जैसे उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाते हैं। इससे सामाजिक भाईचारा, परिवार की एकजुटता और पुरानी पीढ़ी द्वारा नई पीढ़ी में संस्कारों का संचार प्रबल होता है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज सेवा एवं धर्म के कार्यों में अग्रणी रहता है। गरीब-निर्धन परिवारों को चिन्ह्ति कर उनके लिए उचित व्यवस्थाएं इस समाज के लोगों द्वारा की जाती है जो कि अनुकरणीय है। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा एवं बालमुकुन्द आचार्य तथा श्री रवि नय्यर, श्री चन्द्र मोहन बटवाड़ा सहित पंजाबी समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
लोहडी त्योहार मनाया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
(Visited 20 times, 1 visits today)