जयपुर, 19 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर जैम सिटी रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के जरिए जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिलने से नया जीवन मिलता है। उन्होंने आमजन से रक्तदान के लिए अपील भी की। जैम सिटी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 19वां रक्तदान शिविर 30 अप्रेल को संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल के अवेदना आश्रम में आयोजित होगा। पोस्टर विमोचन के अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक श्री संजय काला, महासचिव श्री दिनेश गोदिका, शिविर के मुख्य समन्वयक श्री रवि जैन, श्री अनिल कुमार सेठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Visited 12 times, 1 visits today)