मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भगवान परशुराम की शोभायात्रा और महाआरती कार्यक्रम में हुए शामिल जयपुर, 3 मई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर की ओर से आयोजित भगवान परशुराम की शोभायात्रा और महाआरती कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री शर्मा ने बड़ी चौपड़ पर आयोजित महाआरती में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान परशुराम जी की आरती की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। जलेब चौक से प्रारंभ हुई शोभायात्रा बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता होती हुई छोटी चौपड़ पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में लगभग 50 से अधिक मनमोहक झांकियों के साथ एक जैसी पोशाक पहने बड़ी संख्या में महिलाएं मंगलगान करते हुए शामिल हुई।
इस अवसर पर विधायक श्री कालीचरण सराफ एवं श्री बालमुकुंदाचार्य सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री हुए भगवान परशुराम की महा आरती में शामिल
(Visited 7 times, 1 visits today)