राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पहुंचे सात दिवसीय शिव महापुराण कथा में देवनानी ने कथा का श्रवण किया और पंडित प्रदीप मिश्रा से लिया आशीर्वाद लोगों का श्रद्धा भाव अद्भुत जयपुर, 3 मई। राजस्थान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शनिवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा में पहुंचकर पंडित श्री प्रदीप मिश्रा को दुपट्टा व शाॅल ओढाकर कर और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद और कथा का प्रसाद प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहां कि अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता, भागवत भूषण पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्री मुख से पावन कथा का वाचन हो रहा है। श्री शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और श्रद्धा भाव अद्भुत है। पं. प्रदीप मिश्रा भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़े प्रसंगों में अमर कथा के रहस्य रोचकता के साथ उजागर कर रहे हैं।
अध्यक्ष देवनानी पहुंचे शिव महापुराण की कथा सुनने
(Visited 14 times, 1 visits today)