मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का जताया आभार

Listen to this article

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री श्री अमित शाह का जताया आभार वक्फ संशोधन विधेयक समानता, पारदर्शिता एवं सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक कदम वक्फ प्रशासन में तय होगी पारदर्शी, जवाबदेह व निष्पक्ष व्यवस्था मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर, 4 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025’ के संसद के दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प का प्रमाण होने के साथ ही देश में समानता, पारदर्शिता और सुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री ने इस अभूतपूर्व विधेयक के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ संपत्तियों को लेकर वर्षों से चली आ रही अनियमितताओं और अपारदर्शिता को समाप्त करने के लिए यह संशोधन आवश्यक था। यह वक्फ प्रशासन में पारदर्शी, जवाबदेह एवं निष्पक्ष व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंदों को सशक्त भी बनाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा होगी और किसी भी प्रकार के अनुचित विशेषाधिकार या भेदभाव को समाप्त किया जा सकेगा।शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के सभी समाजों, खासकर गरीब और पिछड़े मुस्लिमों के लिए बड़े फैसले लिए हैं। तीन तलाक समाप्त करके मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया।

(Visited 7 times, 1 visits today)