उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Listen to this article

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक विद्याधर नगर का चहुंमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता- दिया कुमारी जयपुर, 04 अप्रैल। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों और जन समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में सडकों एवं जल भराव, BRTS कॉरिडोर को हटाने, पुराना विद्याधर बस स्टैंड वॉर्ड न. 23 पर जेडीए कियोस्क एवं जेडीए की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने, स्वर्ण जयंती पार्क एवं अन्य खाली जमीन पर ऑक्सीजन पार्क के लिए जल्द डीपीआर तैयार करवाने को लेकर चर्चा हुई।बैठक में वॉर्ड न. 04 एवं 05 में बारिश को ध्यान में रखते हुए जेडीए द्वारा स्वीकृत नालों का काम जल्द शुरू करवाने, मुख्य नाले का जल्द टेण्डर लगाकर काम शुरू करवाने को लेकर कार्यों की समीक्षा एवं प्लानिंग पर चर्चा हुई।विधानसभा क्षेत्र के बालाजी कॉलेज होते हुए लोहा मण्डी सड़क से अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने। पानी की पाईप लाईन कार्यों से टूटी रोड़, पुरानी सीवरेज लाईन को बदलकर नई सीवर लाईन कि डीपीआर तैयार करवाने। कन्वेंशन सेंटर लिए के लिए भूमि आवंटन करने, सीकर रोड पर चल रहे ड्रेनेज, नींदड एवं टोडी मोड वीयूपी एवं 14 नम्बर पर बनने वाले अण्डरपास, वी. के.आई. एवं झोटवाडा औद्योगिक क्षेत्रों की टूटी सड़कों का प्रस्ताव तैयार करने,स्ट्रीट लाइटों की रिपेयर एवं नई लाइट लगाने, को लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श और प्लानिंग की गई।
यातायात में सुधार के लिए नाडी का फाटक आर.ओ.बी. एवं सीतावाली फाटक आर.यू.बी. का जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ करने, बजट घोषणा में स्वीकृत सड़कों, सीसीटीवी कैमरें लगाने, सटैलाईट हॉस्पिटल, निदंड पीएचसी एवं हरमाडा सीएचसी के कार्य, टोडी मोड तक मेट्रो का विस्तार, गर्मी के मौसम में लोगों को राहत देने के लिए बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली पानी की टंकीयों के निर्माण एवं पानी की पाईप लाईन के कार्य, सभी वार्डो में पानी के टेंकरो की अतिरिक्त सप्लाई बढ़ाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की एवं जरुरी दिशा-निर्देश दिये।

(Visited 6 times, 1 visits today)