मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में विकसित राजस्थान के संकल्प को मिल रही मजबूती मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर हस्तांतरण के रूप में 10 हजार 737 करोड़ रुपये स्वीकृत 4 हजार 406 करोड़ रुपये से होगा सड़क तंत्र विकसित जयपुर, 10 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के लिए कर हस्तांतरण की राशि के रूप में 10 हजार 737 करोड़ रुपये एवं सड़क नेटवर्क के विकास के लिए 4 हजार 406 करोड़ रुपये की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इन सौगातों से प्रदेश में जनकल्याणकारी कार्यों एवं आधारभूत विकास को नई गति मिलेगी और विकसित राजस्थान के संकल्प को और अधिक मजबूती मिलेगी।उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1 लाख 78 हजार 173 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जिसमें अक्टूबर, 2024 में देय नियमित किश्त के अतिरिक्त अग्रिम किश्त भी शामिल है। वहीं, हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राजस्थान एवं पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क तंत्र के विकास के लिए 4 हजार 406 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
(Visited 10 times, 1 visits today)