मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करी दुर्गा अष्टमी पर पूजा अर्चना

Listen to this article

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्गाष्टमी पर की पूजा-अर्चना
जयपुर, 11 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को दुर्गाष्टमी पर मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में सपरिवार दुर्गाष्टमी पूजन किया। शर्मा ने सपरिवार पूजा-अर्चना कर हवन में आहूति दी तथा माता की आरती उतारी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षाकर्मी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने किया कन्या पूजन
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निज निवास पर सपरिवार अष्टमी पूजन किया। उन्होंने हवन में आहूति दी और माता की आरती उतारी। श्री शर्मा ने कन्या पूजन कर उनको भोजन करवाया तथा उनसे आशीर्वाद लिया।

(Visited 10 times, 1 visits today)