मुख्यमंत्री ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

Listen to this article

मुख्यमंत्री ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक राजस्थान दिवस पर लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी सहित कई योजनाओं में डीबीटी से होगा हस्तांतरण जनकल्याणकारी योजनाओं का हो समयबद्ध क्रियान्वयन, आमजन को मिले लाभ मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जयपुर, 19 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए है कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी हस्तांतरित की जाए। मुख्यमंत्री श्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों की परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2024-25 में विभागवार निर्धारित की गई राशि का नियमानुसार एवं समुचित व्यय सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बजट घोषणाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोककल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाए है, ताकि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों का सुगमता एवं तत्परता से लाभ मिल सकें।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(Visited 3 times, 1 visits today)