जयपुर में नकली हैवेल्स वायरिंग का जखीरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

जयपुर में नकली हैवेल्स वायरिंग का जखीरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर।करणी विहार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली हैवेल्स वायरिंग बंडल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 99 बंडल नकली वायरिंग जब्त की है।कैसे हुआ खुलासा? हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रंगोली गार्डन रोड पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल (नंबर RJ 14 YJ 8255) पर प्लास्टिक के कट्टों में नकली हैवेल्स वायरिंग लेकर घूम रहा है।पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध व्यक्ति नीरज कुमार भाभड़ा (निवासी विनायक सरोवर, सिरसी रोड, जयपुर) को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से विभिन्न मोटाई (0.75 एमएम, 1.00 एमएम, 1.50 एमएम, 2.50 एमएम, 4.00 एमएम) के कुल 95 बंडल नकली वायरिंग बरामद की गई।मदन सिंह के घर से भी मिली नकली वायरिंग
नीरज कुमार से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि उसने ये वायर मदन सिंह (निवासी हीरानगर, करणी विहार, जयपुर) से खरीदे थे। पुलिस ने मदन सिंह के घर पर दबिश देकर वहां से भी 4 बंडल नकली वायरिंग जब्त की।कैसे पहचानी गई नकली वायरिंग?
हैवेल्स कंपनी के असली वायरिंग बंडलों पर होलोग्राम और वायर के रंग का गोलाकार चिन्ह होता है, जबकि इन नकली वायरिंग बंडलों पर ऐसा कोई चिन्ह नहीं था।इन धाराओं में मामला दर्ज पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) बीएनएस व 63 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का बयान पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नकली वायरिंग बंडलों की सप्लाई कर बाजार और उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा था, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा पर भी खतरा हो सकता था।क्या बोले कंपनी के प्रतिनिधि? हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि कंपनी अपने ब्रांड और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाती रहेगी।अभी जांच जारी
पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है कि कहां-कहां तक यह नकली वायरिंग सप्लाई की जा रही थी। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

(Visited 21 times, 1 visits today)