जयपुर, 21 अप्रैल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती (22 अप्रैल) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सुखी एवं समृ़द्ध जीवन की कामना की है। गहलोत ने कहा कि अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। यह दिन दान-पुण्य वाला तथा सुख-समृद्धि को बढ़ाने वाला है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि जिस प्रकार भगवान श्री परशुराम जी ने अन्याय और अत्याचार का अंत किया, उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में छुपी बुराइयों का अंत कर सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए।
(Visited 12 times, 1 visits today)