मृतक मनीष पांडे के परिवार को मिलेगा न्याय। विधायक गोपाल शर्मा

Listen to this article

पुलिस थाने में मौत का मामला… मृतक मनीष पांडे के परिवार को मिलेगा न्याय विधायक गोपाल शर्मा की समझाइश पर दो घंटे में खत्म हुआ धरना जयपुर (22 जून, 2025)। सदर थाने में पुलिस हिरासत में युवक मनीष पांडे की मौत के बाद एसएमएस अस्पताल मोर्चरी पर सामाजिक संगठनों और परिवारजनों का धरना रविवार को सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के आश्वासन पर खत्म हो गया।विधायक शर्मा ने एसएमएस अपस्ताल मोर्चरी में पीड़ित परिवार से की मुलाकात की और तुरंत पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से वार्ता की। विधायक शर्मा की मध्यस्थता में वार्ता के दौरान मृतक परिवार को आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी, प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों एवं परिवाजनों में सहमति बनी और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। उपस्थित लोगों ने विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया और परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी की अगुवाई में विधायक गोपाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व मामले को लेकर विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया व परशुराम सेना के संस्थापक अनिल चतुर्वेदी, महामंत्री जितेंद्र मिश्रा, देवेंद्र शर्मा आदि के नेतृत्व में मृतक के परिवारजन और अन्य संबंधी एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे थे। बता दें कि 28 वर्षीय मनीष मूलतः यूपी का रहने वाला था, जो यहां मांग्यावास में पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को मनीष को वाहन चोरी के आरोप में पकड़कर सदर थाने लाया गया था। शनिवार को पूछताछ के लिए उसे एचएम कार्यालय के पास कमरे में बैठा रखा था। इस दौरान उसने पास पड़े तौलिए से पंखे के पास लगे पाइप से फंदा लगा लिया। पुलिस का कहना है कि वहां मौजूद संतरी ने तुरंत थाने को अलर्ट किया और मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने मनीष को फंदे उतारकर बनीपार्क सैटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां से उसे एसएमएस रेफर किया गया और वहां मनीष की मौत हो गई। हालांकि, परिवारजनों ने पुलिस प्रशासन के बयान से असहमति जताई है।

(Visited 13 times, 1 visits today)