सदर थाने में मनीष पांडे की मौत के लिए पुलिस और सरकार जिम्मेदार, 50 लाख की सहायता देकर सच्चाई सामने लाए सरकार: खाचरियावास खाचरियावास ने थाने पहुंचकर मृतक मनीष पाण्डे की मौत लिया जायज़ा, सैकड़ो लोगों ने थाने पर किया जबरदस्त प्रदर्शन मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ धरने पर बैठे खाचरियावास जयपुर 22 जून पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सदर थाने पहुंचकर थाने में बंद मनीष पांडे की कल रात को मौत होने के मामले में पुलिस और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं खाचरियावास ने कहा कि 7 फुट के कमरे में दो लोगों के साथ बैठे हुए मनीष पांडे की पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की बात पूरी तरह से गलत लगती है दो लोगों के साथ बैठा हुआ मनीष पांडे कहां से कपड़ा लेकर आया कैसे उसने फंदा लगाया उसकी गिरफ्तारी की सूचना परिवार को नहीं दी गई लाने के बाद उसे उसे किसने डराया हाथापाई किसने की जब उसका मामला साबित नहीं है तो थाने में उसकी मौत के लिए पुलिस और सरकार जिम्मेदार है हत्या हो या आत्महत्या यह साबित हो गया है की पुलिस थानों में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है लोग थाने जाने से डरते हैं पुलिस का व्यवहार लोगों के साथ अच्छा नहीं है जब मुख्यमंत्री और पूरी सरकार अपने आप को ठीक रखने के लिए योगा कर रहे थे तब एक व्यक्ति की सदर थाने में हत्या आत्महत्या हो जाती है लेकिन सरकार का मंत्री और मुख्यमंत्री कभी भी पूरे मामले में आगे बढ़कर गरीब की मदद नहीं करते मनीष पांडे के परिवार को तुरंत 50 लख रुपए की सहायता भाजपा सरकार को करनी चाहिए हत्या का मुकदमा दर्ज सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार अपने आप हो जाएगा मजिस्ट्रेट की जांच भी होगी क्योंकि यह सब सुप्रीम कोर्ट में पहले तय कर रखा है लेकिन राज्य सरकार के मुखिया खुद जयपुर से विधायक है उन्हें इस परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए यदि राज्य की भाजपा सरकार ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया तो जयपुर में जनता कर्फ्यू लगाएंगे आज मोर्चरी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया थाने का मैं खुद ने मौका मुआयना किया वहां लोगों में भारी आक्रोश था लोग नारेबाजी कर रहे थे यदि यही स्थिति रही तो जयपुर में जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा ऐसे में यदि कोई भी टकराव होता है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी!
मनीष पांडे की मौत के पुलिस और सरकार जिम्मेदार
(Visited 17 times, 1 visits today)