जयपुर सिंधु संघ द्वारा राजकीय सिंधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया जयपुर आज शिक्षक दिवस मनाया गया ! इस अवसर पर विद्यालय में पूजनीय श्री अमरापुर स्थान संत मंडली द्वारा *राजकीय सिंधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 जवाहर नगर में शिक्षक दिवस सिंधु संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम संतो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया ! उसके बाद शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं बच्चों को विद्यालय की गणवेश दी गई। विद्यालय की प्रिंसिपल मधु जी में संतो का अभिवादन किया !संत मोनूराम महाराज अपने उद्बोधन में शिक्षकों की महत्वता का बोध करते हुए कहा कि विद्या देते दान गुरु जी।हर लेते अज्ञान गुरुजी अक्षर अक्षर हमें सिखाते।शब्द शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से कभी कभी डाट से। हमको देते ज्ञान गुरु जी संतो ने कहा:- माता पिता के बाद शिक्षक का बड़ा योगदान होता है ! उनका विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है शिक्षक की !
माता पिता के बाद शिक्षक का बड़ा योगदान होता है संत मोनूराम महाराज
(Visited 13 times, 1 visits today)