मंत्री खाचरियावास ने वार्ड नंबर 35 में किए 4.5 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास।

Listen to this article


जयपुर 19 सितंबर, मंत्री खाचरियावास ने वार्ड नंबर 35 स्थित शास्त्री नगर पोस्ट ऑफिस के पीछे, अग्रवाल कैटरर्स, शिव पार्क एवं कांवटिया हॉस्पिटल के पीछे की बनीपार्क विस्तार योजना की समस्त कॉलोनी में पीने के पानी की पाइपलाइन का शिलान्यास किया। 3 करोड़ 15 लाख की लागत से नई पानी की पाइपलाइन पूरे क्षेत्र में नई डालने के कार्य का शुभारंभ किया। मंत्री खाचरियावास ने शास्त्री नगर बाजोरिया स्कूल के पीछे विधायक कोष द्वारा 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का भी शिलान्यास किया। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जैसे ही यह समस्त क्षेत्र में नई पानी की पाइपलाइन एवं कनेक्शन दे दिए जाएंगे इसके पश्चात जेडीए द्वारा एक करोड रुपए की लागत से समस्त क्षेत्र में डामरीकरण के कार्य को तुरंत पूर्ण कर दिया जाएगा इसका भी टेंडर किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व समस्त क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन, डामरीकरण एवं फुटपाथ के कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। मंत्री खाचरियावास ने विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पानी की नई पाइपलाइन डालने से समस्त क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान होगा तथा पानी का प्रेशर भी बेहतर होगा जिससे आम नागरिक को फायदा मिलेगा। मंत्री खाचरियावास ने इस अवसर पर एक बड़ी हाई मास्क लाइट साइंस पार्क के सामने शास्त्री नगर में लगाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्र में हाई मास्क लाइट, सड़कों, सीवरेज, सामुदायिक केंद्र एवं मंदिरों के जीर्णोद्धार के कार्य को पूर्ण कर दिया गया है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद मनोज मुदगल ने कहा कि वार्ड नंबर 35 में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं और हेरिटेज नगर निगम में वार्ड नंबर 35 के कार्यों की पूरा जयपुर शहर प्रशंसा करता है। कार्यक्रम में पार्षद- विजेंद्र तिवारी, शंकर अग्रवाल, एडवोकेट सत्येंद्र सिंह, बजरंग जाखोटिया,एच एस महला, दीपक गुप्ता,राजकुमार शर्मा, ज्ञानचंद खंडेलवाल, अनिल शर्मा सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे।

(Visited 190 times, 1 visits today)