अंजन गोस्वामी जी का किया सम्मान।

Listen to this article

राधे राधे , आज दि 30/9/2024 को माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर  ने महंत  अंजन कुमार गोस्वामी जी को संस्कृत दिवस पर संस्कृत , समाज सेवा और संस्कृति को बढ़ाने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा मंत्री का चौखट पूजन करवाया गया और उनको प्रसाद , ठाकुर श्री जी की छवि शॉल दुपट्टा प्रदान किया गया ।

(Visited 24 times, 1 visits today)