ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी मन्दिर में महन्त श्री अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में प्रबन्धक मानस गोस्वामी ने पहले प्रयागराज कुम्भ में महामंडलेश्वर बने विष्णु शरण दास जी महाराज का शाल ओढ़ाकर प्रसाद देकर सम्मान किया एवं श्री राधा गोविंद देव जी की कृपा से राधे राधे जन सेवा परिवार का फाल्गुन मेले 2025 में अष्टम विशाल भण्डारा का पोस्टर विमोचन किया मानस गोस्वामी, महामंडलेश्वर विष्णु दास, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, योगेन्द्र, सरोज देवी,रोहित, सतपाल, मोहित सुधा,गीता आदि उपस्थित रहे आयोजक योगेन्द्र अग्रवाल ने बताया 4,5,6, मार्च को भण्डारा स्थल विश्वकर्मा रोड़ नम्बर 4 सी एस बी बैंक के सामने लगेगा वहां प्रतिदिन श्याम दरबार की अलग-अलग झांकियां सजाई जाएगी एवं गोविन्द दरबार सजेगा और सभी भक्तों को भण्डारा प्रसाद बैठा कर कराया जाएगा
(Visited 130 times, 1 visits today)