महामंडलेश्वर बनने पर सम्मान किया गया। श्री गोविंद देव जी मंदिर जयपुर

Listen to this article

ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी मन्दिर में महन्त श्री अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में प्रबन्धक मानस गोस्वामी ने पहले प्रयागराज कुम्भ में महामंडलेश्वर बने विष्णु शरण दास जी महाराज का शाल ओढ़ाकर प्रसाद देकर सम्मान किया एवं श्री राधा गोविंद देव जी की कृपा से राधे राधे जन सेवा परिवार का फाल्गुन मेले 2025 में अष्टम विशाल भण्डारा का पोस्टर विमोचन किया मानस गोस्वामी, महामंडलेश्वर विष्णु दास, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, योगेन्द्र, सरोज देवी,रोहित, सतपाल, मोहित सुधा,गीता आदि उपस्थित रहे आयोजक योगेन्द्र अग्रवाल ने बताया 4,5,6, मार्च को भण्डारा स्थल विश्वकर्मा रोड़ नम्बर 4 सी एस बी बैंक के सामने लगेगा वहां प्रतिदिन श्याम दरबार की अलग-अलग झांकियां सजाई जाएगी एवं गोविन्द दरबार सजेगा और सभी भक्तों को भण्डारा प्रसाद बैठा कर कराया जाएगा

(Visited 137 times, 1 visits today)