आईफा अवार्ड 2025 गुलाबी नगरी जयपुर में 8, 9, मार्च को

Listen to this article

भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित और भव्य आयोजन, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) वीकेंड और अवॉर्ड्स, अपने 25वें ऐतिहासिक संस्करण के साथ इतिहास रचने को तैयार है। इस बार यह शानदार समारोह पहली बार राजस्थान की रंगीन और सांस्कृतिक राजधानी जयपुर में 8 और 9 मार्च 2025 को आयोजित होगा।आईफा 2025 में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स और 100 से अधिक सेलेब्रिटीज़ एक मंच पर नजर आएंगे। शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, नोरा फतेही, कृति सैनन, विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों के साथ कैटरीना कैफ, बॉबी देओल, आर. माधवन, यो यो हनी सिंह, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, बमन ईरानी, नंदमुरी बालकृष्ण, मधुर भंडारकर, जैसे दिग्गज भी इस जश्न का हिस्सा होंगे। पहला दिन डिजिटल और ओटीटी एंटरटेनमेंट की चमक से भरपूर होगा। ‘शोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स’, नेस्ले के सहयोग से, डिजिटल क्रिएटिविटी और नवाचार का उत्सव होगा। विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना इसे होस्ट करेंगे, जिसमें ओटीटी की शानदार प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। नोरा फतेही अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगाएंगी, तो श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से शाम को यादगार बनाएंगी। संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर और मीका सिंह की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस भी इस रात को धमाकेदार बनाएंगी।दूसरा दिन ‘नेस्ले प्रेजेंट्स आईफा अवॉर्ड्स’ का फिनाले होगा, जिसे शोभा रियल्टी के सहयोग से करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और कृति सैनन जैसे सितारे अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से मंच को रोमांचक बनाएंगे। कृति सैनन ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “आईफा का मंच मेरे लिए हमेशा खास रहा है। जयपुर में इस रजत जयंती संस्करण में परफॉर्म करना मेरे लिए बेहद रोमांचक है। यह एक ऐसा मौका है जहां मैं अपने फैंस के साथ भारतीय सिनेमा का जादू सेलिब्रेट करूंगी।”राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी ने कहा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पर्यटन को नवाचार से बढ़ावा देने के विजन से प्रेरित होकर, राजस्थान इस सुनहरे अवसर का स्वागत करता है। जयपुर में आईफा की मेजबानी गर्व का विषय है। शाहरुख खान ने भी कहा, “आईफा मेरे लिए यादों का खजाना है। जयपुर में इस ऐतिहासिक जश्न का हिस्सा बनना जादुई अनुभव होगा।” आईफा 2025 सिनेमा, संस्कृति और वैश्विक कला का एक अनोखा संगम होगा।

(Visited 83 times, 1 visits today)