पुष्पेंद्र भारद्वाज का जोरदार स्वागत।

Listen to this article

जयपुर। सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने
गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट में वकीलों से मुलाकात की। इस दौरान वकीलों ने उन्हें चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। वकीलों ने जमकर पुष्पेंद्र भारद्वाज का स्वागत भी किया। इससे पहले नामांकन के दौरान सांगानेर कोर्ट में भी वकीलों ने भारद्वाज को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि पुष्पेंद्र भारद्वाज भी वकील हैं।गौरतलब है कि सांगानेर में वकीलों का बाहुल्य है और इस समर्थन से पुष्पेंद्र भारद्वाज और मजबूत नजर आ रहे है।जनसंपर्क में जनसेवक को मिला जनता का प्यार इसके बाद भारद्वाज ने वार्ड 83 और वार्ड 103 में जनसंपर्क किया। जनता नेअपने जनसेवक का जमकर स्वागत सरकार किया। कार्यालय पर भी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं जनता और प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की। भारद्वाज ने सभी से चुनाव में विजयी बनाने का आह्वान किया।ठाकुर जी का लिया आशीर्वाद इससे पहले गुरुवार सुबह भारद्वाज ने आचार्य महेंद्र मिश्रा का आशीर्वाद लिया और विधिवत पूजा अर्चना कर ठाकुर जी से खुशहाली की कामना की।

(Visited 99 times, 1 visits today)