जयपुर पुलिस आयुक्त 23 मई को करेंगे जनसुनवाई झोटवाड़ा थाने

Listen to this article

जयपुर पुलिस आयुक्त 29 मई की जगह अब 23 मई को झोटवाडा थाने में करेंगे जनसुनवाई’ पुलिस थाना झोटवाडा, मुरलीपुरा, करधनी, कालवाड़, हरमाडा एवं विश्वकर्मा क्षेत्र के परिवादियों की जनसुनवाई की जावेगी।’ जयपुर, 21 मई। जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने जनसुनवाई में आंशिक संशोधन करते हुये 29 मई की जगह अब 23 मई (शुक्रवार) को 5 पीएम से 8 पीएम तक पुलिस थाना झोटवाडा में जनसुनवाई करेंगे।जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री कुँवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा एवं चौंमू एवं संबंधित थानाधिकारी और थाने के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पुलिस थाना झोटवाडा, मुरलीपुरा, करधनी, कालवाड़, हरमाडा एवं विश्वकर्मा क्षेत्र के परिवादियों की जनसुनवाई की जावेगी। जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना है।

(Visited 10 times, 1 visits today)