जयपुर परकोटा गणेश जी महाराज को दिया निमंत्रण। एवं पोस्टर विमोचन

Listen to this article

हनुमान चालीसा पाठ समूह राकड़ी के प्रथम वार्षिकोत्सव पर आयोजित रविवार 9 जुलाई को हनुमान चालीसा पाठ का निमंत्रण प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज श्री परकोटा वाले गणेश जी को देकर रिद्धि सिद्धि सहित पधार कर कार्य को सफल बनाने का निवेदन किया इस अवसर पर परकोटे गणेश जी मंदिर के युवाचार्य श्री अमित शर्मा जी द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया हनुमान चालीसा पाठ समूह वीरेंद्र सिंह सोलंकी जी अमित पवार जी दीपेश शर्मा शक्ति सिंह जी विरेन्द्र सिंह भण्डारी जी को दुपट्टा पहना कर गणेश जी महाराज का आशीर्वाद प्रदान किया गया।

(Visited 14 times, 1 visits today)