बिरला ऑडिटोरियम में हुआ सिंधु एकता महासंगम का भव्य आयोजन जयपुर: बिरला ऑडिटोरियम में सिंधी समाज की एकता के परिचय हेतु सिंधी महापंचायत सिंधु एकता महासंगम का भव्य आयोजन किया गया। सिंधु एकता महासंगम के विशाल कार्यक्रम में जयपुर सहित अन्य जिलों से संत, महात्मा एवं वरिष्ठ सिंधुजनो शिरकत की एवं अपने विचार समाज के समक्ष प्रस्तुत किए।
श्री अमरापुर स्थान के महामंडलेश्वर सद्गुरु स्वामी भगतप्रकाश जी महाराज ने वर्चुअल संबोधन के द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी कोशुभकामनाएँ दी एव एवं भविष्य में इसी प्रकार के आयोजनों की महत्वता बताई जिससे समाज में जागृति उत्पन्न हो सके। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि समाज की माँग पर अरावली एक्सप्रेस रेल का नाम अमरापुर -अरावली एक्सप्रेस रखवाया गया । सम्मेलन में पधारे संत महात्माओं के साथ
श्री अमरापुर स्थान के सन्त मोनूराम महाराज ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एव आश्रीवचन दिया। समारोह में भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसदास जी महाराज एवम अनेक संत महात्माओं ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए ।
सिंधु एकता महासंगम
(Visited 28 times, 1 visits today)