श्री गोविन्द देव जी की कृपा से राधे राधे परिवार की ओर से आज दुसरे दिन विश्वकर्मा रोड़ नम्बर 4 पर श्याम भक्तो की पद यात्रिओं के लिए आठवें भण्डारे में पधारे आर के सोनी जादुगर,डा संजीव बंसल,मानस गोस्वामी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय आदि गणमान्य लोग सभी का दुपट्टा, प्रसाद,बैग देकर सम्मान किया जादुगर ने श्याम जी व गोविन्द देव जी को जादू द्वारा माला पहनाई व सभी का फोटो जादू से बना कर दिखाया समीती द्वारा योगेन्द्र, रोहित,आदि पदाधिकारीयों ने दुपट्टा पहना प्रसाद देकर सम्मान किया
(Visited 19 times, 1 visits today)