राजस्थान के राज्यपाल ने दी विधायक गोपाल शर्मा को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई

Listen to this article

विधायक गोपाल शर्मा के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता जन-आशीर्वाद समारोह में जुटीं प्रदेश और शहर की सामाजिक- राजनीतिक हस्तियां जयपुर (5 मार्च)। विधायक गोपाल शर्मा के जन्मदिवस पर बुधवार को सिविल लाइंस में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जन-आशीर्वाद समारोह का आयोजन बाल निवास गार्डन, सोडाला में किया गया। सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं, शाम को जन-आशीर्वाद समारोह में प्रदेश और शहर की सामाजिक- राजनीतिक हस्तियां बड़ी संख्या में पहुंची। समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ता, आमजन, मातृशक्ति, नगर निगम हैरिटेज के सिविल लाइंस जोन के स्वच्छता दूत भी विशेष तौर पर शामिल हुए।शहीदों को नमन और देव दर्शन से शुरुआत सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने जन्मदिन की शुरुआत अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीदों को नमन कर की। इसके बाद विधायक शर्मा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर, ठिकाना गोविंद देवजी, खोले के हनुमानजी मंदिर, श्रीराम गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया, पेट्रोल पंप बालाजी, सांगा बाबा मंदिर सांगानेर में दर्शन किए। शर्मा ने अमरापुर दरबार में मोनू साईं महाराज, सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में श्रीमद् जगद्गुरु दिवाकर द्वाराचार्य संत श्री 1008 अवधेश दास जी महाराज से भी आशीर्वाद लिया।पीएम मोदी, राज्यपाल और सीएम ने दी शुभकामनाएं विधायक शर्मा के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा समेत विभिन्न मंत्रियों, सांसद, विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।ये भी पहुंचे बधाई देने जन-आशीर्वाद समारोह में विभिन्न मंत्री, सांसद, विधायक, व्यापारी, प्रशासनिक अधिकारी, पार्षद और पार्टी पदाधिकारी, वार्ड एवं बूथ स्तर तक के पदाधिकारी बधाई देने पहुंचे।
बैकुंठनाथ मंदिर पर विशेष अनुष्ठान सोडाला स्थित श्री बैकुंठनाथ मंदिर में विधायक शर्मा के जन्मदिन पर विशेष अनुष्ठान हुए। यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से 51 किलो का पुष्प हार पहनाकर अभिनंदन किया गया। यहां से विधायक शर्मा खुली जीप में सवार होकर विशिष्ट नागरिकों के सजे धजे भगवान परशुराम रथ, महाराणा प्रताप रथ, गुरु गोबिंद सिंह रथ, महाराजा अग्रसेन रथ, ज्योतिराव फुले रथ में जुलूस के तौर पर बाल निवास गार्डन पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर विधायक शर्मा का स्वागत किया गया।

(Visited 6 times, 1 visits today)