जयपुर बम ब्लास्ट के दोषीयों की रिहाई के लिये उस समय की भाजपा सरकार जिम्मेदार-खाचरियावास।

Listen to this article

जयपुर, 12 मई, 2023 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि जयपुर में 13 मई 2008 को आठ जगहों पर बम ब्लास्ट हुये थे, तब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी। तत्कालीन भाजपा सरकार की कमजोर कानून व्यवस्था और अपराधियों में भय नहीं होने के कारण 13 मई 2008 को जयपुर में बम विस्फोट हुये, जिसमें भारी जनहानि हुई। कई परिवारों ने अपने परिवारजन खो दिये। उस वक्त विपक्ष में रहते हुये हमनें भाजपा सरकार से मांग की थी कि सारे मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को दे दी जाये, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा सरकार ने कहा कि हम ऐसा चालान प्रस्तुत करेगें कि सभी बम ब्लास्ट के अपराधियों को फांसी तक पहुंचाया जायेगा, भाजपा सरकार ने बम ब्लास्ट के दोषीयों को सख्त सजा देने के लिये शुरूआती चार्जशीट में कमियां छोड़ दी, उसका लाभ बम ब्लास्ट को अंजाम देने वाले अपराधियों को मिल गया। खाचरियावास ने कहा कि 15 साल बाद खुद के शासन में हुये बम ब्लास्ट के पीडितों के लिये कोई मदद नहीं करने वाली भाजपा आज 15 साल बाद मगरमच्छ के आंसू बहा रही है, सिर्फ इसलिये क्योंकि चुनाव नजदीक आ गये हैं। जयपुर में हुये बम ब्लास्ट के लिये उस समय की भाजपा सरकार दोषी है। कमजोर चार्जशीट पेश करने और बम ब्लास्ट के लोगों की रिहाई के लिये भाजपा सरकार दोषी है क्योंकि उन्होंने मजबूत चार्जशीट प्रस्तुत नहीं की। खाचरियावास ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बम ब्लास्ट के दोषीयों की रिहाई के विरूद्ध एसएलपी दायर करके चुनौती दी है। कांग्रेस सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में बड़े से बडे एडवोकेट खडे करके, बम ब्लास्ट के दोषीयों को कड़ी सजा दिलवायेगी। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा बम ब्लास्ट के मुददे पर महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के लिये जिम्मेदार झूठी राजनीति करके महंगाई, गरीबी बेरोजगारी से और कांग्रेस के जनहित के कार्यों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है लेकिन जनता सब जानती है। भाजपा का झूठ, फरेब और धोखा चलेगा नहीं, जनता भाजपा को जयपुर में हुये बम ब्लास्ट के लिये कभी माफ नहीं करेगी।

(Visited 45 times, 1 visits today)