श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मण्डल का पंच दिवसीय महाकुम्भ चैत्र मेला जयपुर।

Listen to this article

जयपुर 4 अप्रैल से 8 अप्रैल जयपुर। आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज द्वारा स्थापित श्री प्रेम प्रकाश मण्डल का महाकुंभ 102 वा चैत्र मेला दिनांक 4 अप्रैल 2023 मंगलवार से 8 अप्रैल 2023 शनिवार तक वर्तमान मंडलाअधक्ष्य पूज्य गुरुवार सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज की अध्यक्षता में पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान, जयपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस महाकुंभ का शुभारंभ दिनांक 4 अप्रैल मंगलवार को *प्रातः प्रार्थना, सत्संग तत्पश्चात हवन एवं ध्वजावंदन से होगा। इस पंच दिवसीय चैत्र मेले यज्ञ समारोह के अवसर पर दिंनाक3 अप्रैल सोमवार के दिन श्रीमद्भगवद्गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथों के पाठों का शुभारंभ होगा ! 4 अप्रैल मंगलवार हवन, यज्ञ, ध्वजा वंदन, शाम को 3 बजे विशाल शोभा यात्रा निकलेगी पंच दिवसीय उत्सव में सुबह 7 से 11 शाम 4 से 9 तक भजन सत्संग, आरती आदि कार्यक्रम होंगे !

(Visited 372 times, 1 visits today)