*हिन्दू परम्परा से हुआ 108 बच्चों का जनेऊ संस्कार*
श्री अमरापुर स्थान के पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बच्चों की दिया आशीर्वाद*
जयपुर। 30 मार्च रविवार को सिंधी समुदाय के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड के अंतर्गत चेटीचंड पखवाड़ा कार्यक्रम में रविवार 23 मार्च को आयोजित सामूहिक जनेऊ संस्कार श्री अमर लाल साहिब मंदिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत जीतू महाराज द्वारा हिन्दू पद्धति से पूर्ण विधि विधान द्वारा 108 बच्चों को जनेऊ धारण करवाए । पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान के पूज्य संत श्री मोनू राम जी महाराज ने सभी 108 जनेऊ धारक बच्चों को पखर प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। संतो ने सभी 108 जनेऊ धारक बच्चों को एवं माता पिता को जनेऊ संस्कार के बारे में शिक्षा देते हुए कहा कि हिंदू धर्म में कुल16 संस्कारों होते है जनेऊ संस्कार 10 वे संस्कार में आता है। अमर लाल साहिब मंडल के अध्यक्ष शंकर लाल ने संतो को पखर पहनाकर आशीर्वाद लिया।
हिंदू परंपरा से हुआ 108 बच्चों का जनेऊ संस्कार
(Visited 9 times, 1 visits today)