बेटी स्वर्गीय दिव्या को इंसाफ दिलाने के लिए सिंधी एकता मंच की ओर से विशाल धरना प्रदर्शन आज तारीख 24/3/2025 को सिंधी एकता मंच समिति जयपुर के मुख्य संरक्षक तुलसी त्रिलोकानी ,अध्यक्ष जेके मोदियानी, महिला मोर्चा संगठन स्वर्गीय बिटिया दिव्या मोहनानी के परिवार जनों सहित थड़ी मार्केट मानसरोवर में हजारों की संख्या में पुरुष व महिलाएं इकट्ठी हुई और सरदार पटेल स्कूल जिसकी प्रताड़ना से आघात होकर 12 वर्षीय बालिका ने आत्महत्या की उस विद्यालय के बाहर जाकर धरना दिया जिसमें तुलसी त्रिलोकानी जी ने बताया कि माननीय मुख्य मंत्री जी को भी ओर पुलिस प्रशासन को भी ज्ञापन दिया गया हे कि दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा दे ओर निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाए इसके अलावा राजस्थान सरकार से मांग की हे कि सरदार पटेल विद्यालय सरकारी नियमों को ताक में रखकर विद्यालय चला रहे हे ऐसे विद्यालयों की मान्यता रद्द की जाए इस आंदोलन में महासचिव दिलीप बचानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण कृपलानी, संगठन महासचिव दौलत त्रिलोकानी , उत्तम चंद बचानी मुखी, सुंदर विधानी, जीतू बुलानी, रवि लालवानी, गणेश राजपाल मुखी, रमेश मोटवानी,प्रकाश जी मुखी, दीवान रावतानी, मनोज लोकवानी मुखी, नरेश लालवानी,मुखी गोस्वामी, सचिन छाबरिया,प्रदीप मोटवानी , पंकज रायचंदानी, अन्य कई सामाजिक संगठन व सिंधु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवानंद फेरवानी उपस्थित रहे
दिव्या मोहनानी आत्महत्या मामले को लेकर सिंधी समाज उत्तरा सड़कों पर
(Visited 81 times, 1 visits today)