सावन मास में गाय के थन से शिवलिंग का अभिषेक

Listen to this article

श्रावण मास में गाय के थन से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक महंत रामरज दास त्यागी के सानिध्य मे हुआ अभिषेक जयपुर एंकर दिल्ली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर मे सावन के पहले सोमवार को महंत रामरज दास त्यागी के सानिध्य मे गौशाला मे गाय के थन से पार्थिव शिव लिंग का अभिषेक किया पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामरज त्यागी धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्रावण मास के महीने में भगवान विद्वान पंडितों और संत महंतो के सानिध्य में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर गाय के थन से पार्थिव शिव लिंग का अभिषेक किया । महाभारत काल में श्रावण मास में गाय के थन से भगवान भोलेनाथ का पूजन नकुल पाण्डवो,ने किया था । संतो ने गौ हत्या निषेध के लिए सामूहिक शिव जी आराधना प्रार्थना की । इस मौके पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, रामरज दास त्यागी, कबिर दास, कमलेश दास, दिनेश शर्मा अनेक संतो ने भगवान की पूजा अर्चना कर देश में सुख समृद्धि अच्छी बारिश की कामना की ।

(Visited 32 times, 32 visits today)