गणेश जी महाराज को दिया निमंत्रण। अमरलाल साहिब मंडल जयपुर

Listen to this article

श्री झूलेलाल मंदिर सिन्धी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर में मनाए जाने वाले श्रीझूलेलाल चालीहा महोत्सव 16 जुलाई से 24 अगस्त का निमंत्रण श्रीगणेशजी मंदिर, मोती डूंगरी जयपुर को देने हेतु मंदिर मातृशक्ति, सेवादारियों व पंडित जी संग पूजा अर्चना के साथ दिया गया व अर्ज की गई कि श्रीझूलेलाल चालीसा निर्विघ्न शुरू होकर निर्विघ्न ही पूर्ण हो।अध्यक्ष शंकर आसनानी के अनुसार श्री झूलेलाल मंदिर के पंडितजी प्रकाश टहलानी नारायणदास बालानी मुरल जैसवानी अशोक थावानी चंद्रप्रकाश गुरबाणी वासुदेव भगवानी सीताराम वासुदेव लालवानी मातृशक्ति में श्रीमती प्रिया नानकानी हेमा मंशानी रितु परमानी प भावना तनवनी पूनम पारवानी, राधा मूलचंदानी मीरा पुरस्वानी राधा नानकानी जमुना, चंदा, विनीता हरवानी लक्ष्मी जैसवानी रवीना गिदवानी पुष्पा गुरबाणी मंजू नानकानी गीता वासवानी गीत भगवानी पुष्पा सिंधु सहित सैकड़ों भक्त श्रीगणेश जी, पंचमुखी हनुमान जी, मातारानी व शिव मंदिर, मोती डूंगरी में श्री झूलेलाल चालिया निर्विघ्न शुरू होकर पूर्ण होने की सामूहिक भजन गाकर अरदास की व प्रसादी ग्रहण की अध्यक्ष शंकर आसनानी में यह भी जानकारी दी के 16 जुलाई बुधवार को श्री झूलेलाल चालिया महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्रीझूलेलाल का पंचामृत अभिषेक किया जाकर श्री झूलेलाल वंशज के पूजनीय साईं नितिन जी ठकुर साहिब व पूजनीय साध मुकेशजी साहिब के संधियां में पंडितजी द्वारा 21 जोड़े व भक्तजन संग विधि विधान मंत्रोच्चार से सामूहिक हवन यज्ञ पूजा कर प्रातः 10 बजे श्री झूलेलाल चालीहा की अखंड ज्योत पूजनीय साईं ठकुर साहिब व पूजनीय साध साहिब द्वारा प्रज्वलित कर स्थापित की जाएगी। चालीहा में प्रतिदिन प्रातः व साय आरती अरदास। सायं 6 से 9 तक भजन, चालीहा पाठ, चालीसा भजन भगवान श्री झूलेलाल की जीवनी पर प्रश्नोत्तरी व पुरस्कार आरती अरदास दरियाशाह बालबोध पर अखो मंत्र पूजा व सुखो सेसा प्रसादी की जाएगी। चालीहा व्रत धारणकर्ता व नियम पालनकर्ता हवन यज्ञ उपरांत तिलक लगवाकर रक्षा सूत्र बंधवाकर संकल्प करेंगे।
सावन के हर सोमवार महाकाल दर्शन व प्रातः 5 भस्म आरती तथा
27 जुलाई को। *माता पिता सम्मान चौमासे सावन 16 सोमवार व्रत पूज्य दादी गंगा माताजी के साँधिया में 28 जुलाई से प्रातः 10 बजे अमरापुर दरबार के पूजनीय संत श्रीमान मोनू रामजी साहिब द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर प्रारंभ कराए जाएंगे जिसका समापन चोथ 27 अक्टूबर 25 को किया जाएगा। मंदिर मातृशक्ति व सेवादारी जिन्हें शादी के 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं का सम्मान 3 अगस्त को पूज्य साईं तुलसी दस। जीवके कर कमलों से किया जाएगा। शंकर आसनानी अध्यक्ष समस्त पधाधिकारी सदस्य सेवादारी व मातृशक्ति अमरलाल साहिब मंडल सिन्धी कॉलोनी राजापार्क जयपुर

(Visited 11 times, 4 visits today)