परकोटा गणेश मंदिर में सजी जलविहार झांकी

Listen to this article

भगवान गणेश को करवाया नौका विहार भगवान को लगाया आमरस ठंडे व्यंजनों का भोग नव पारायण पाटो का हुआ आयोजन जयपुर निर्जला एकादशी के अवसर पर दान पुण्य और मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई गई इसी कड़ी में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में गणेश जी महाराज की फूल बंगला और जलविहार की झांकी सजाई गणेश जी महाराज को फव्वारे से स्नान कराया गया भगवान को शीतलता प्रदान करने वाले आम तरबूज फालसे कुल्फी ठंडे व्यंजनों भोग लगाया परकोटा गणेश मंदिर के युवाचार्य अमित शर्मा के सानिध्य में प्रातः गणेश जी महाराज का विभिन्न फलों के रसों से अभिषेक हुआ भगवान को नवीन पोशाक धारण कराकर आमरस और कई फलों के रसों से भगवान को भोग लगाया मंदिर प्रांगण में गंगा दसमी के उपलक्ष में नव पारायण पाटो का आयोजन विद्वान पंडितों के द्वारा किया गया इस मौके पर भगवान गणेश को नौका विहार करवाया गया नौका विहार की झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में आमरस पिलाया गया।

(Visited 7 times, 1 visits today)