आज जवाहर सर्किल गोकुल वाटिका गुलाब चंद हाऊस पर श्री राधा वल्लभ सम्प्रदाय अनन्त विभुषित पुज्य गुरु देव श्री हित प्रेम कुमार जी महाराज श्री हितेंद्र कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में भव्य फागोत्सव हुआ जिसमें फुलों की होली खेली गई एवं भजन संध्या में भजन गायिका वृन्दावन की निकुंज कामरा एवं आरुषि गम्भीर द्वारा किए गए आयोजन कर्ता सुरेश टांक, राजेन्द्र, विष्णु ने सभी आने वालों का दुपट्टा,माला पहना कर स्वागत किया एवं राधा कृष्ण की विशेष झांकी सजाई गई फुलों के साथ सभी भक्तों ने हर्षोल्लास से झुम उठे अन्त में महाराज श्री ने आशिर्वचन दिए
(Visited 30 times, 1 visits today)