दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष्य में रेपिड एक्शन फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें कई पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे यह फ्लैग मार्च कर्बला चौराहे से शुरू होकर दशहरा कोठी , गंगापोल पुलिया , गंगापोल गेट ,चार दरवाजा, जियाउद्दीन दरगाह, गांधी चौक , हीदा की मोरी होता हुआ रामगंज चौपड़ पहुंचा ।
(Visited 5 times, 1 visits today)