देव दीपावली मधुर मिलन समारोह संपन्न।

Listen to this article

आज श्री द्वारकाधीश मंदिर चौड़ा रास्ता में देव दीपावली मधुर मिलन समारोह सम्पन्न हुआ धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया गोविन्द देव जी मन्दिर के मानस गोस्वामी,सरस निकुंज से प्रवीण भैया बड़े भैया, परकोटा गणेश मन्दिर युवाचार्य अमीत शर्मा, ताड़केश्वर मन्दिर अमीत पाराशर, पंचमुखी हनुमान मंदिर दिल्ली रोड रामरज दास जी महाराज सहित 150 मन्दिरों के सन्त, महन्त, पुजारी शामिल हुए सभी को गोविन्द देव जी का प्रसाद, दुपट्टा, सार्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया श्री द्वारकाधीश मन्दिर महन्त कीर्ति शेखर भट्ट ने मानस गोस्वामी, बड़े भैया का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

(Visited 245 times, 1 visits today)