जनसुनवाई में सामने आईं बारिश से जुड़ी कुछ समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश समस्याओं के समाधान पर लोगों ने दिया धन्यवाद- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सिविल लाइंस स्थित कार्यालय (16 नंबर) पर जनसुनवाई की। इस दौरान विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने अपने मुद्दे और समस्याएं उनके समक्ष रखीं। जनसुनवाई में खास तौर पर बारिश के कारण उत्पन्न हो रही समस्याएं—जैसे जलभराव, सड़कों की क्षति और नालों की सफाई—को लेकर कुछ शिकायतें सामने आईं। उपमुख्यमंत्री ने इन विषयों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।मीडिया से बातचीत में दिया कुमारी ने कहा, “मानसून के दौरान कई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव व अव्यवस्थित ड्रेनेज जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। आज की जनसुनवाई में भी इस तरह के कई मामले आए, जिन पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई आमजन से सीधे संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम है और सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक शिकायत का समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। थोड़ी बहुत कुछ शिकायतों के अलावा जनसुनवाई में आए लोगों ने कई समाधानों के लिए धन्यवाद भी दिया।
जनसुनवाई में सामने आईं बारिश से जुड़ी कुछ समस्याएं
(Visited 8 times, 1 visits today)