सद्गुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का 139 वा जन्मोत्सव जन्मोत्सव पर सत्संग प्रवचन भंडारे का आयोजन हुआ जयपुर एंकर सिंध प्रांत के महान संत, प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक, योगीराज आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 139 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में घर-घर श्रद्धालु गुरु महाराज का जन्मोत्सव मना रहे हैं इसी कड़ी में समाजसेवी अमृत ग्रुप के संस्थापक राजन सरदार सेक्टर 11 मालवीय नगर मे गुरु महाराज का भव्य दरबार सजाकर फूल बंगला झांकी सजाकर फलों और मिस्ट व्यंजनों का भोग लगाया अमरापुर दरबार के संत मोनू महाराज के सानिध्य में सत्संग प्रवचन का आयोजन हुआ । इस मौके पर अमृत ग्रुप के सदस्य, गीता देवी, किशन, मीना, यशवंत, जीतू , मलिंगा ,शनाया, दिवि, वाणी ने आयोजन में शिरकत की जन्मदिन के उपलक्ष में अमृत ग्रुप , राजन सरदार ने अमरापुर दरबार संत मंडली का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर गुरु महाराज के भंडारे में पंगत प्रसादी ग्रहण की ।
अमृत ग्रुप ने मनाया गया सदगुरु महाराज टेउराम जी का जन्मोत्सव
(Visited 32 times, 1 visits today)