शेखावाटी में पर्यटक की अपार संभावनाएं

Listen to this article

मंगलवार,29अप्रेल,रामगढ़ शेखावाटी,सीकर डिप्टी सीएम दिया कुमारी शेखावाटी में रामगढ़ की हवेलियों और छतरियों का किया अवलोकन शेखावाटी में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं-दिया कुमारी कहा -विकास के लिए सरकार करेगी प्रयासरत शेखावाटी की इस खूबसूरती का होगा सरंक्षण उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज शेखावाटी दौरे पर रहीँ। झंझुनू में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद उपमुख्यमंत्री सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी पहुंची। वे दोपहर 3:30 बजे झुंझुनू से रामगढ़ पहुंचीं। उन्होंने ऐतिहासिक मोहर म्यूजियम हवेली और वहां स्थित आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री वेदारण्य हवेली पहुंची।
उन्होने गंगा माई मंदिर, चलावा चौक, गढ़ परिसर और रामगोपाल पोद्दार छतरी सहित अन्य हवेलियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शेखावाटी पर्यटन के लिहाज से बहुत ख़ास है और सरकार इसे बढ़ावा देने और संरक्षण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।यही वजह है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में भी महत्वपूर्ण घोषणाऐं की गई हैं।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि -रामगढ़ की इन हवेलियों के संरक्षण के हेतु विशेष प्रावधान लाए जाएंगे। ऐतिहासिक हवेलियों की पहचान कर उनकी मरम्मत करवाई जाएगी।हवेलियों के संरक्षण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन भी होगा।

(Visited 3 times, 1 visits today)