आज के युग में यदि किसी ने महिला सशक्तिकरण की बात की है तो वह देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की है- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जयपुर,08 मार्च। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ऑनलाइन जुड़कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।उन्होंने नारी शक्ति को नमस्कार करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में यदि किसी ने महिला सशक्तिकरण की बात की है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला गैस योजना, हर घर नल हर घर जल योजना और सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन जैसी अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हम सभी को इस हेतु आभार जताना चाहिए।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब हम अपने घर से ही बदलाव करते हुए लिंग भेद का उन्मूलन करें। बेटों के समान बेटियों को भी महत्व देते हुए उनके सपनों को साकार करने में अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन करें।उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा महिलाओं के विकास के लिए लगातार समर्पित भाव से कार्यक्रम कर रहे हैं। प्रदेश में जन्म से ही बालिकाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की है जिसमें बालिका के जन्म पर ₹1 लाख का सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा। लखपति दीदी के माध्यम से महिलाओं को लखपति बनाने का पुनीत कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश में धात्री एवं गर्भवती माता के सुपोषण को लक्षित प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में दी जाने वाली राशि को 10 प्रतिशत बढ़ाया जाना भी उल्लेखनीय है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को दि शुभकामनाएं।
(Visited 9 times, 1 visits today)