डेनमार्क के लिए रवाना हुआ राजस्थान के 38 प्रगतिशील किसानों का दल
-कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत सहित तीन मंत्री व अधिकारी भी हुए रवाना
नईदिल्ली/जयपुर,08 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के बिन्दु 124 तहत किसानो की क्षमता वृद्धि के लिए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत 38 प्रगतिशील किसानों का दल तीन मंत्रियों के नेतृत्व में बुधवार को डेनमार्क के कोपेनहेगन के लिए रवाना हुआ। इस दल में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत, पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री ओटा राम देवासी, पशुपालन राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम, किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सीआर चौधरी, पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा, कृषि आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल, कृषि विपणन निदेशक श्री राजेश कुमार चौहान के साथ साथ 9 कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन के अधिकारी भी शामिल हैं। जोराराम कुमावत ने बताया कि राज्य के कृषकों की आय का मूल स्रोत कृषि उद्यानिकी एवं पशुपालन के मद्देनजर प्रथम चरण में डेनमार्क का दौरा तय किया गया। इस दौरे में इस दौरे में भरतपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, सीकर व उदयपुर कृषि संभाग से 4-4 कृषक, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जालोर व कोटा कृषि संभाग से 3-3 तथा जयपुर कृषि संभाग से 6 कुल 38 किसान डेनमार्क के लिए नईदिल्ली से रवाना हुए हैं। कृषक दल का प्रतिनिधित्व श्री जोराराम कुमावत कर रहे हैं।
इस दौरे में 12 अक्टूबर तक कृषि एवं डेयरी क्षेत्र में डेनमार्क में हो रहे नवाचारों का यह दल द्वारा भ्रमण करेगा। भ्रमण के दौरान इस दल की डेनमार्क के विभिन्न संगठनो के साथ बैठकें भी होंगी जिसमे कृषि पशुपालन के क्षेत्र को बढ़ावा देने की जानकारियों को साझा किया जायेगा। भ्रमण दल द्वारा प्रतिदिन किये गए दौरे व् बैठकों का सूक्ष्म विश्लेषण किया जायेगा तथा राज्य व् देश के परिपेक्ष में लाभदायक तकनीक व नीतियों की सिफारिश की जाएगी। 13 अक्टूबर को यह दल कोपेनहेगन से रवाना होगा, जो 14 अक्टूबर को नईदिल्ली पहुंचेगा।