दिलीप हरदासानी हुए विजयी।
जयपुर चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के चुनाव 19 जनवरी को हुई संपन्न। दिलीप हरदासानी ने 35 वोटो से अपनी जीत की दर्ज। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद प्रत्याशी की दौड़ में कुल तीन प्रत्याशी थे जिसमें दिलीप हरदासानी ,दौलत त्रिलोकानी ,एवं रमेश मोटवानी थे। दिलीप हरदासानी दो प्रत्याशियों को टक्कर देते हुए 35 वोटो से अपनी जीत हासिल करी। दिलीप ने बताया कि चेटीचंड सिंधी मेला ऐतिहासिक मनाऊंगा।
(Visited 122 times, 1 visits today)