मर्यादा में रहकर जनहित के दायित्व निर्वहन करने चाहिए – श्री देवनानी जयपुर ,18 जनवरी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि जन हित में अपने दायित्व मर्यादा में रह कर निर्वहन करने चाहिए।अध्यक्ष श्री देवनानी ने शनिवार को यहां मालवीय नगर में सच बेधड़क समाचार पत्र के नवीन कार्यालय का फीता खोलकर शुभारंभ किया।
श्री देवनानी ने कहा कि समाचार पत्र चाहे बेधड़क सच को उजागर करें लेकिन उन्हें अपनी मर्यादाओं और सीमाओं में रहकर कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनहित में अलग-अलग क्षेत्रों की अपनी सोच और अपनी कार्य शैली होती है। हर क्षेत्र को दूसरे क्षेत्र के कार्यों का सम्मान करना चाहिए।श्री देवनानी का समारोह स्थल पहुंचने पर समाचार पत्र के प्रबंध संपादक श्री पवन अरोड़ा, संपादक श्री मनोज माथुर और कार्यकारी संपादक श्री पंकज सोनी सहित संवाददातागण ने अभिवादन किया।
अपनी मर्यादाओं एवं सीमाओं में रहकर कार्य करने चाहिये। देवनानी
(Visited 14 times, 1 visits today)