वरुणातार भगवान श्री झूलेलाल जी जन्मोत्सव में चेटीचण्ड पखवाड़ा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं, जिससे जयपुर का सिंन्धी समाज भगवान झूलेलाल की भक्ति में झूलेलालमय हो गया हैं।चेटीचण्ड पखवाड़े के अंतर्गत चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर और पूज्य सिंधी पंचायत मुरलीपुरा स्कीम की ओर से केडिया पैलेस, मुरलीपुरा में संत समागम और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण सिंधी संस्कृति की झलकियां दिखाई दी। सर्वप्रथम अमरापुरा स्थान के संत मंडली द्वारा झंडारोहण एवं ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुरलीपुरा की समस्त सिन्धु सेना और पूज्य पंचायत द्वारा संतो का शानदार स्वागत किया गया। संतो द्वारा भव्य सत्संग और प्रवचनों से सम्पूर्ण समागम भक्तिमय हो गया। समस्त सिंन्धी समाज झूलेलाल की भक्ति में रंग गया। तत्पश्चात शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ,जिसमें बच्चों ने सिंन्धी लोकनृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी। महिलाओं ने भगवान झूलेलाल जी के भजन गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उत्साहित होकर अध्यक्ष छबलदास नवलानी, महासचिव पंकज रायचंदानी, संसदीय सचिव अमरलाल गुरबाणी, मुरलीपुरा पंचायत के अध्यक्ष लोकचंद हरिरामानी कोषाध्यक्ष नारायणदास तथा समस्त सिन्धुसेना कार्यक्रम में झूम उठी।तत्पश्चात विशाल भण्डारे भी किया गया।आज दिखाई जाएगी सिंन्धी मूवी -द सिंन्धी फाइल्स प्रमुख प्रवक्ता कमल आसवानी ने बताया की आज चेटीचण्ड पखवाड़े के अंतर्गत चेटीचण्ड सिंन्धी मेला समिति और SPL के संयुक्त तत्वाधान में जवाहर कला केन्द्र में सिंन्धी मूवी “द सिंन्धी फाइल्स (कही -अनकही )” दिखाई जाएगी। जिसके मुख्य संयोजक बीइंग सिंन्धी फाउंडेशन(Spl) के श्री सुनील पारवानी एंड टीम होंगे। वरुणातार भगवान श्री झूलेलाल जी जन्मोत्सव में चेटीचण्ड पखवाड़ा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं, जिससे जयपुर का सिंन्धी समाज भगवान झूलेलाल की भक्ति में झूलेलालमय हो गया हैं।चेटीचण्ड पखवाड़े के अंतर्गत चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर और पूज्य सिंधी पंचायत मुरलीपुरा स्कीम की ओर से केडिया पैलेस, मुरलीपुरा में संत समागम और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण सिंधी संस्कृति की झलकियां दिखाई दी। सर्वप्रथम अमरापुरा स्थान के संत मंडली द्वारा झंडारोहण एवं ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुरलीपुरा की समस्त सिन्धु सेना और पूज्य पंचायत द्वारा संतो का शानदार स्वागत किया गया। संतो द्वारा भव्य सत्संग और प्रवचनों से सम्पूर्ण समागम भक्तिमय हो गया। समस्त सिंन्धी समाज झूलेलाल की भक्ति में रंग गया। तत्पश्चात शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ,जिसमें बच्चों ने सिंन्धी लोकनृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी। महिलाओं ने भगवान झूलेलाल जी के भजन गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उत्साहित होकर अध्यक्ष छबलदास नवलानी, महासचिव पंकज रायचंदानी, संसदीय सचिव अमरलाल गुरबाणी, मुरलीपुरा पंचायत के अध्यक्ष लोकचंद हरिरामानी कोषाध्यक्ष नारायणदास तथा समस्त सिन्धुसेना कार्यक्रम में झूम उठी।तत्पश्चात विशाल भण्डारे भी किया गया।आज दिखाई जाएगी सिंन्धी मूवी -द सिंन्धी फाइल्स प्रमुख प्रवक्ता कमल आसवानी ने बताया की आज चेटीचण्ड पखवाड़े के अंतर्गत चेटीचण्ड सिंन्धी मेला समिति और SPL के संयुक्त तत्वाधान में जवाहर कला केन्द्र में सिंन्धी मूवी “द सिंन्धी फाइल्स (कही -अनकही )” दिखाई जाएगी। जिसके मुख्य संयोजक बीइंग सिंन्धी फाउंडेशन(Spl) के श्री सुनील पारवानी एंड टीम होंगे।
संत सामगम और सांस्कृतिक संध्या का शानदार आयोजन
(Visited 112 times, 1 visits today)