चौथ महोत्सव पर होगा संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ, एवं 56 भोग होंगे अर्पित
(सदगुरु टेऊँराम मासिक जन्म दिवस)
जयपुर :- श्री प्रेम प्रकाश पंथ के संस्थापक आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का *सद्गुरु टेऊँराम चौथ* महोत्सव (मासिक जन्म दिवस) *शनिवार 3 मई 2025* को श्री अमरापुर स्थान, जयपुर में भक्ति भाव से मनाया जाएगा ! इस अवसर पर सामूहिक प्रार्थना, सत्संग, सद्गुरु टेऊँराम महिमा गुणगान, गुरु प्रार्थनाष्टक, सोलह शिक्षाएं और धुनी एवं
सांय 4 से 7 बजे तक जन्म साखी, चालीसा का पाठ एवं *संतो द्वारा संगीतमय ब्रह्मदर्शनी पाठ साहब होगा साथ ही सदगुरु टेऊँराम महिमा भजन सत्संग, सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप, आरती , आमो की झांकी, 56 भोग का थाल अर्पित किया जाएगा !! भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा!!!!विशेष :- “श्री मंदिर” एवं “समाधि स्थल” पर विशेष ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा एवं “मुख्य द्वार” पर आकर्षक रंगोली सजाई जाएगी ! इस महोत्सव में संत महात्माओं सहित
अजमेर , फुलेरा, सीकर, चाकसू, निवाई, किशनगढ़, , अमदाबाद, खैरथल, अलवर, आदि आस पास के स्थानों के भक्तगण भाग लेंगे !!
चौथ महोत्सव पर होगा ब्रह्म प्रर्शनी का पाठ
(Visited 8 times, 8 visits today)