भजन सत्संग आरती भगवान श्री झूलेलाल मंदिर

Listen to this article

श्री झूलेलाल मंदिर,सिन्धी कॉलोनी, राजापार्क, जयपुर में आज शुक्रवार 28 अप्रैल 2023 को सायं पंडित के सांधिय में भगवान श्रीझूलण साई के पंजरे,भजन कीर्तन मातृशक्ति सेवादारियो व प्रेमीभक्तजन द्वारा किया जाकर आरती पहलव अरदास कर सबके सुख शांति अमनचैन खुशहाली की कामना की गई। प्रसादी में दहीबड़े, रबड़ी, ताहरी व छोले वितरण किया गया। अध्यक्ष शंकर आसनानी के अनुसार कार्यक्रम में प्रिया नानकानी, हेमा मंशानी रिया खेतानी सिमरन थावानी हेमा मोटवानी वंदनाजी दिव्या धनेजा मीरा सहित समस्त गमातृशक्ति किशन देवनानी पुरषोत्तम मानी,नारायणदास बलानी मोहन मूलचंदानी योगेश कुंदनानी रमेश पुरस्वानी सुरेश वासूमल लवकुमार सेवादारीगण सहित अनेकों भक्तजन शामिल हुए।

(Visited 61 times, 1 visits today)